मुगल रोड के खुले रहने से पुंछ में मिल रहे सस्ते फल और सब्जियाँ
पुंछ (जम्मू-कश्मीर), 15 नवंबर - ऐतिहासिक मुगल रोड कश्मीर और जम्मू के बीच की लाइफ़लाइन है। यही वो सड़क है जो दोनों इलाकों के बीच कारोबारी सरगर्मियों को आगे बढ़ाने में अहम किरदार निभा रहा है। कश्मीर और जम्मू के बीच कारोबार में लगातार तेजी दर्ज हो रही है। इस सड़क के खुलने से आवाजाही आसान हो गई है, और कश्मीर में पैदा होने वाले मेवो और ताज़ी सब्जियों जैसी ज़रूरी सामान भी यहां आसानी से पहुँचने लगे हैं। जम्मू रीजन के पुंछ बाज़ार में ताज़े मेवो का कारोबार फल-फूल रहा है, जिससे यहां के लोगों को बड़ी राहत मिल रही है इस बात को यहां के लोग भी मान रहे हैं। मुगल रोड के ज़रिए यहां पर कम वक्त में फल और सब्जीयां पहुंच रही है। इसका सीधा फायदा आम आवाम की खरीदारी पर पड़ रहा है।