उपचुनाव मामला :निर्वाचन आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए:प्रमोद तिवारी


प्रयागराज, 22 नवंबर - कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर कहा, "उपचुनाव में सरकारी मशीनरी और तंत्र का दुरुपयोग तो हुआ है... वीडियो, ऑडियो सामने आए हैं, मीडिया की रिपोर्ट है... वोट नहीं पड़ने पा रहे हैं, सारे रास्ते रोक दिए गए हैं... एक तरफ निर्वाचन आयोग कहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने आएं और उत्तर प्रदेश की सरकार बैरिकेड लगाकर मतदाताओं को आने से रोक रही है... ये चुनाव था या जबरदस्ती जीतने के लिए सारी परंपराएं और मान्यताएं तोड़ देने वाला चुनाव था?... निर्वाचन आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।"

#उपचुनाव मामला