कछुआ गति से चल रहा इलेक्ट्रिक बसों के नए स्टैंड के निर्माण का कार्य
यमुनानगर, 2 दिसंबर - यमुनानगर में अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ने वाली है। क्योंकि इसके लिए जगाधरी में एक अलग से बस स्टैंड तैयार किया जा रहा है। लेकिन इस बस स्टैंड के निर्माण की चाल कछुए से भी कम है। जगाधरी बस स्टैंड का निर्माण लंबे समय से चल रहा है जिससे न सिर्फ बस चालकों को परेशानी हो रही है बल्कि सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम भी लग जाता है। अगर इसका काम इसी चाल से चलता रहा तो दो से ढाई साल और लग सकते हैं। यमुनानगर के GM संजय रावल का कहना है कि जगाधरी बस स्टैंड का निर्माण का कार्य करीब 60 फ़ीसदी पूरा हो चुका है और नए साल तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा जिससे यमुनानगर में इलेक्ट्रिकल बसों की संख्या बढ़ जाएगी और लोगों को काफी सहूलियत मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इस बस स्टैंड के निर्माण के लिए करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी और यह तीन एकड़ में बनकर तैयार होगा। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिरी है यह कब तक तैयार होगा, क्योंकि बस स्टैंड के निर्माण की चाल काफी धीमी है। हालांकि रोडवेज के GM तो कह रहे हैं कि इसे नए साल तक पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन काम की गति को देखकर नहीं कहा जा सकता कि यह दो ढाई साल में भी पूरा हो पाएगा। ऐसे में रोडवेज विभाग को इस और ध्यान देने की जरूरत है कि रोजाना सैकड़ों वाहन इस धीमी रफ्तार की वजह से फंस जाते हैं।