हरियाणा ने 'एक हैं तो सेफ हैं' के मंत्र को अपनाया है - प्रधानमंत्री मोदी

पानीपत (हरियाणा), 9 दिसंबर - LIC बीमा सखी योजना के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा ने 'एक हैं तो सेफ हैं' के मंत्र को अपनाया है, वह देश के बाकी हिस्सों के लिए एक उदाहरण बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव के दौरान आप सभी माताओं-बहनों ने नारा दिया था 'म्हारा हरियाणा, नॉनस्टॉप हरियाणा'। उस नारे को हम सभी ने अपना संकल्प बना दिया है। अब यहां देश की बहनों और बेटियों को रोजगार देने वालाी बीमा सखी योजना की शुरूआत की गई है। मैं देश की सभी बहनों को बधाई देता हूं। 

#हरियाणा ने 'एक हैं तो सेफ हैं' के मंत्र को अपनाया है - प्रधानमंत्री मोदी