हिमाचल को लूटने में लगे कांग्रेस पार्टी के नेता - जयराम ठाकुर

मंडी, 9 दिसंबर - भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि ये (हिमाचल सरकार) किस बात का जश्न मना रहे हैं? हिमाचल प्रदेश में हजारों लोग बेघर हो गए हैं, जिनके घर बाढ़ में तबाह हो गए। घर बनाने के लिए 7 लाख रुपए देने का वादा किया था लेकिन आज भी हजारों लोग ऐसे हैं जिन्हें राहत का एक भी रुपया नहीं मिला, 2 साल के कार्यकाल में हिमाचल बिकने पर आ गया, हिमाचल भवन बिकने की कगार पर है। ये सब गंभीर मुद्दे हैं। मौजूदा सरकार में लूट की इजाजत दी गई है। कांग्रेस पार्टी के नेता इसी में लगे हैं कि हिमाचल को कैसे लूटा जाए, बेचा जाए, यहां का माहौल कैसे खराब किया जाए। भाजपा ने तय किया है कि हम इन मुद्दों को उठाने के लिए लोगों के बीच जाएंगे, इसी के तहत हम आज मंडी आए हैं, मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री तक ये बात पहुंचेगी और वे इसका संज्ञान लेंगे और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।

#हिमाचल को लूटने में लगे कांग्रेस पार्टी के नेता - जयराम ठाकुर