राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा :संजय राउत


नई दिल्ली, 10 दिसंबर -  दिल्ली: शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है...वे हम सबके नेता हैं...INDIA गठबंधन के बारे में अगर हमारे कुछ साथी चाहे TMC हो, चाहे लालू जी, अखिलेश जी हो, उनकी एक अलग राय बनती है...हम सबने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है। अगर कोई  नई बात रखना चाहता है और INDIA गठबंधन को ताकत देना चाहता है...तो उसपर विचार होनी चाहिए और कांग्रेस को चर्चा में शामिल होकर अपनी बात रखनी चाहिए..."

#राहुल गांधी