विरोधियों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित 

नई दिल्ली, 10 दिसंबर- संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन की गरिमा बनी रहनी चाहिए। आप सभी अपने सवाल उठाएं और सरकार से जवाब मांगें। सरकारी अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करें। मैं आप सभी से ऐसा ही करने की अपेक्षा करता हूं। इसके बाद भी सदन में हंगामा जारी रहा।  हंगामा थमता नहीं देख लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

#विरोधियों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित