अमित शाह  अगरतला आएंगे 


 अगरतला, 10 दिसंबर -  त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, "72वीं पूर्वोत्तर परिषद का पूर्ण अधिवेशन यहां होगा...बहुत सारे एजेंडे हैं...20 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी यहां आएंगे...हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि इस बार यह त्रिपुरा में हो रहा है...इसके लिए तैयारी की जा रही हैं। अलग-अलग विभाग बनाए गए हैं ताकि किसी जगह पर कोई समस्या ना हो..."

#अमित शाह