उदयपुर में 21 दिसंबर से होगा शिल्पग्राम उत्सव का आगाज, 20 राज्यों के 800 कलाकार करेंगे शिरकत

उदयपुर (राजस्थान), 12  दिसंबर - उदयपुर के विश्व प्रसिद्ध शिल्पग्राम उत्सव का आगाज 21 दिसंबर से होगा। 10 दिवसीय यह आयोजन 31 दिसंबर तक उदयपुर के हवाला स्थित शिल्पग्राम में चलेगा। आयोजन की सभी तैयारियां की जा रही हैं। इस बार उत्सव में 20 राज्यों के करीब 800 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उत्सव का उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के अध्यक्ष हरिभाऊ किसनराव बागड़े ढोल-नगाड़ा बजाकर करेंगे।

#उदयपुर में 21 दिसंबर से होगा शिल्पग्राम उत्सव का आगाज
# 20 राज्यों के 800 कलाकार करेंगे शिरकत