जाजमऊ थाना क्षेत्र के लेदर शोरूम में लगी आग 

कानपुर, उत्तर प्रदेश, 14 दिसंबर - जाजमऊ थाना क्षेत्र के एक लेदर शोरूम में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। कानपुर CFO दीपक कुमार ने कहा, "आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इसकी सभी मंजिलों की जांच कर ली गई है, फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। अभी थोड़ा धुआं है, हम उसे वेंटिंग करके खत्म कर रहे हैं। 

#जाजमऊ
# लेदर शोरूम
# आग