Sambhal में अचानक कैसे मिला 400 साल पुराना मंदिर, आज सुबह की गई आरती

संभल, 15 दिसंबर - 24 नवंबर की हिंसा के बाद से उत्तर प्रदेश के संभल पर सभी की नजरें टिकी हैं। अब योगी सरकार भी इस इलाके को लेकर काफी साक्रिय हैं। बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। इसी एक्शन में एक मंदिर का खुलासा हुआ। इसी बीच संभल के खग्गू सराय मोहल्ले में 46 वर्षों से बंद पड़े एक शिव मंदिर को पुलिस प्रशासन ने खुलवाया। इस मंदिर में बाकायदा भगवान हनुमान, शिवलिंग, नंदी और कार्तिकेय की मूर्तियां मिली हैं। यह नजारा देखते ही पुलिस ने एक्शन लिया और मंदिर को अवैध कब्जे से आजाद कराया। दरअसल, प्रशासन की टीम बिजली चोरों को पकड़ने गई थी। तभी मंदिर का रहस्य खुला। इस मंदिर के सामने खुदाई पर एक कुआं भी मिला है। संभल के डीएम का कहना है कि यह मंदिर 400 साल पुराना है। पुलिस की भारी मौजूदगी में इस मंदिर को खुलवाया गया। 

#Sambhal
# मंदिर
# आरती