झूठ के सहारे केजरीवाल बेचारे - हरदीप पुरी

नई दिल्ली, 15 दिसंबर - केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि झूठ के सहारे केजरीवाल बेचारे! जब से दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान शुरू हुआ है तब से पनाह देने वालों का दर्द और बढ़ गया है। अवैध रोहिंग्या बस्ती में मुफ़्त बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं के साथ घुसपैठियों को ₹10,000 देने वाले केजरीवाल जी एक बार फिर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं। अफवाह गैंग के मुखिया केजरीवाल जी को मेरा पुराना ट्वीट दिख गया लेकिन महज कुछ ही घंटे बाद उसका स्पष्टीकरण नहीं दिखा और ना ही वो कोई ऐसा रोहिंग्या ला पाए जिसको कहीं कोई मकान मिला हो। खैर, दिल्ली को नशे की राजधानी बनाने की मंशा रखने वाले, शराब घोटाले में जेल जा चुके और शीश महल बनवाने वाले केजरीवाल जी का कुछ ऐसी ही बेबुनियाद बयानबाजी कर पलटने और कोर्ट में माफ़ी मांगने का इतिहास रहा है।

#झूठ के सहारे केजरीवाल बेचारे - हरदीप पुरी