आज देश की लोकसभा और देश की संसद एक नए इतिहास की साक्षी बनने जा रही है: शेखावत


नई दिल्ली, 17 दिसंबर -  दिल्ली: 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "आज देश की लोकसभा और देश की संसद एक नए इतिहास की साक्षी बनने जा रही है...एक तरफ जहां धन का अपव्यय होता है, समय का अपव्यय होता है, विकास कार्यों में बाधा पड़ती है...मैं मानता हूं कि आज सरकार द्वारा यह बिल लाया जा रहा है, यह निश्चित रूप से सबसे बड़ा राजनीतिक सुधार होगा..."

#शेखावत संसद