राजस्थान: वाहनों की टक्कर से लगी आग, 4 लोगों की मौत

जयपुर, 20 दिसंबर - भांकरोटा इलाके में एक के बाद एक कई वाहनों की टक्कर से आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि 4 लोगों की मौत हुई है। (घटना में) 40 गाड़ियां शामिल हैं। मौके पर दमकल विभाग और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। राहत कार्य जारी है। आग मोटे तौर पर बुझा ली गई है। 23 से 24 लोग घायल हैं। 

#राजस्थान: वाहनों की टक्कर से लगी आग
# 4 लोगों की मौत