शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन 

नई दिल्ली, 20 दिसंबर- संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। कल सदन में हुए हंगामे के मामले में आज फिर हंगामा हो सकता है। दरअसल, कल हुई झड़प के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए। दोनों नेताओं को सिर में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया। दोनों सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया। घटना के बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ बी.एन.एस. की 7 धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें हत्या की कोशिश, धमकी देना और धक्का देने के आरोप शामिल हैं। 

#शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन