डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज तीसरे दिन होगी सुनवाई 

नई दिल्ली, 20 दिसंबर- हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 25 दिनों से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में लगातार तीसरे दिन सुनवाई होगी। इसमें पंजाब सरकार डल्लेवाल के ब्लड टैस्ट, सीटी स्कैन और कैंसर की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी। सुनवाई दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी। पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपने के लिए पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल के 4 डॉक्टरों की एक टीम बनाई है। टीम गुरुवार को खनौरी बॉर्डर पहुंची और डल्लेवाल के ब्लड सैंपल और ईसीजी की। सरकार अपनी रिपोर्ट लेकर सुबह सुप्रीम कोर्ट जाएगी। 

#डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज तीसरे दिन होगी सुनवाई