PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी अंतिम श्रद्धांजलि 

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), 27 दिसंबर - PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, "जब पूरी दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही थी उस वक्त उस मंदी का असर हिन्दुस्तान में इसलिए नहीं हुआ क्योंकि डॉ. मनमोहन सिंह हमारे देश के वित्त मंत्री थे। मैंने अपने जीवन में इतना नर्मदिल इंसान पहले कभी नहीं देखा था। डॉ. मनमोहन सिंह 10 सालों तक भारत के प्रधानमंत्री रहे लेकिन उस वक्त किसी भी स्थान पर कभी कोई सांप्रदायिक फसाद नहीं हुआ था। उनकी सबसे अच्छी बात ये थी कि वह बोलते बहुत कम थे लेकिन करते बहुत ज्यादा थे। 

#महबूबा मुफ्ती
# मनमोहन सिंह