Bhopal: जिस Factory से लीक हुई थी गैस, 40 साल बाद निकाला जाएगा 337 टन Toxic Waste
भोपाल (मध्य प्रदेश), 31 दिसंबर - भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यह पहला मौक़ा है जब यहाँ से ज़हरीले कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया शुरू हुई है। यूनियन कार्बाइड फ़ैक्ट्री में जमा 337 मीट्रिक टन ज़हरीला कचरा आख़िरकार हटाया जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इसे निस्तारण के लिए पीतमपुर ले जाया जाएगा। कचरे को फिर सुरक्षा के साथ उठाने और शिफ़्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की निगरानी में जहरीले कचरे की पैकिंग का काम सावधानी पूर्वक किया जा रहा है। पैकिंग पूरी होने के बाद इसे ट्रकों के माध्यम से पीतमपुर शिफ्ट किया जाएगा, जहाँ इस कचरे को नष्ट करने का काम किया जाएगा।
#Bhopal
# Factory