Election in Delhi 2025: 'फॉर्म सात के बिना नाम नहीं हटाया जा सकता'


नई दिल्ली 7 जनवरी चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि "भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं। मतदाता सूचियों को लेकर अब भी कहानियां चल रही हैं। करीब 70 चरण हैं। जिसमें राजनीतिक दल और उम्मीदवार हमारे साथ रहते हैं, जितने भी दावे और आपत्तियां आती हैं। उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है। फॉर्म सात के बिना नाम नहीं हटाया जा सकता।

#Election