Ajmer Sharif Dargah में Pakistani Embassy की तरफ से पेश की गई चादर
अजमेर (राजस्थान), 08 जनवरी सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ (Ajmer Sharif Dargah) में रूहानी माहौल है. क्षेत्र में फूलों से सजावट की गई है एवं लाइटिंग से पूरा परिसर रौशन हो उठा है. इस मौके पर चादर चढ़ाने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में पाकिस्तानी एंबेसी (Pakistani Embassy) की तरफ से भी चादर पेश की गई.
# Ajmer Sharif Dargah