सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाए एक IED को किया विफल
छत्तीसगढ़, 7 जनवरी- आज सुकमा में सी.आर.पी.एफ. और पुलिस की टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को विफल कर दिया। 10 किलो का आई.ई.डी. नक्सलियों ने बेलपोचा के पास कोंटा गोलापल्ली रोड पर लगाया था। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में डिमाइनिंग और सर्च का काम जारी है।
#सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाए एक IED को किया विफल