11 को चुना जाएगा जालंधर का मेयर
जालंधर, 8 जनवरी (शिवा)- जालंधर नगर निगम के नए मेयर के चुनाव के लिए 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे रेड क्रॉस भवन में बैठक रखी गई है। बैठक में मेयर के अलावा सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर का भी चुनाव किया जायेगा। इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिए गए हैं।
#11 को चुना जाएगा जालंधर का मेयर