सी.आई.एस.एफ ने भाखड़ा बांध की संभाली कमान !
चंडीगढ़, 22 अक्टूबर - केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पंजाब के नांगल में भाखड़ा बांध परियोजना की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभाल ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मई में इस कार्य के लिए केंद्रीय बल के 296 सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की एक टुकड़ी को मंजूरी दी थी।
पंजाब विधानसभा ने जुलाई में भाखड़ा-नांगल बांध परियोजना पर सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था। अब तक इस बांध की सुरक्षा पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही थी।
#सी.आई.एस.एफ ने भाखड़ा बांध की संभाली कमान !