हमें यहां आकर बहुत गर्व है - ब्राजील पुरुष खो-खो टीम की हेड कोच
दिल्ली, 13 जनवरी - ब्राजील पुरुष खो-खो टीम की हेड कोच लौरा मैटे डोअरिंग ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं यहां आकर और इस पहले खो-खो विश्व कप में ब्राज़ील का प्रतिनिधित्व करके बहुत खुश हूं और हमें यहां आकर बहुत गर्व है। मेरा यहां बहुत ही अच्छे से स्वागत हुआ। यह ब्राज़ील के लिए नया है, हमने खो-खो खेलना 4 महीने पहले शुरू किया था। मैंने सभी नियम सीखे और हमने 4 महीने पहले ब्राज़ील में खेलना शुरू किया। हम सीख रहे हैं, बहुत उत्साहित हैं क्योंकि कल हम भारत के खिलाफ खेलेंगे। यह कठिन होने वाला है लेकिन हम यहां अच्छी प्रतिस्पर्धा करने जा रहे हैं।
#हमें यहां आकर बहुत गर्व है - ब्राजील पुरुष खो-खो टीम की हेड कोच