खो-खो विश्व कप 2025: ईरान की महिला टीम को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की - प्रियंका इंगले
दिल्ली, 15 जनवरी - भारतीय महिला टीम ने आज ईरान की महिला टीम को 100-16 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम इंडिया की कप्तान प्रियंका इंगले ने कहा, "हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हमने कल ईरान का मैच देखा और कल रात हमने उसी के अनुसार योजना बनाई। आज हमने सेंचुरी की है तो ये हमारे भारत के लिए गर्व की बात है। सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने अपने दोनों मैच बहुत बड़े अंतर से जीते। हम अब नॉक-आउट दौर में चले गए हैं। कल हमारा सामना मलेशिया से होगा और उसमें भी हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा।
#खो-खो विश्व कप 2025: ईरान की महिला टीम को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की - प्रियंका इंगले