सबसे ज्यादा काम AAP की सरकार ने बचत पर किया है - प्रियंका कक्कड़

दिल्ली, 22 जनवरी - AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सबसे ज्यादा काम AAP की सरकार ने बचत पर किया है। स्कूल में बच्चों की फीस में बचत, प्राइवेट स्कूल तक की फीस में लिमिट लगाई गई है और पैसे रिफंड कराए गए हैं। बिजली के बिल, पानी में बचत कराई है। केंद्र सरकार ने हर तरह का टैक्स लगाकर जनता की कमर तोड़ी है। मध्यम वर्ग की कमर तोड़ी है। इसलिए अरविंद केजरीवाल जी ने केंद्र सरकार के सामने 7 मांगें रखी है।

#सबसे ज्यादा काम AAP की सरकार ने बचत पर किया है - प्रियंका कक्कड़