महाकुंभ भगदड़ :सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है:डीजीपी प्रशांत कुमार
प्रयागराज, 30 जनवरी - महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग गठित करने पर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, "इस संंबंध में राज्य सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। फिलहाल हम यहां इस बात पर चर्चा करने आए हैं कि हम बसंत पंचमी के अमृत स्नान को कैसे अच्छे से आयोजित कर सकते हैं और कैसे बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं...हम उस स्थान पर भी पहुंचे जहां भगदड़ से घटना घटी थी उसे देखा और मेडिकल कॉलेज जाकर इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की। यहां भर्ती किसी भी व्यक्ति की हालत गंभीर नहीं है, उनमें से कुछ को फ्रैक्चर आए हैं...हम बसंत पंचमी के लिए बेहतर व्यवस्था करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।"
#महाकुंभ भगदड़