समाना-भवानीगढ़ रोड पर कैंटर और ट्रेलर की टक्कर
भवानीगढ़, (संगरूर) 19 फरवरी (रणधीर सिंह फग्गूवाला) - समाना-भवानीगढ़ रोड पर कैंटर और ट्रेलर की टक्कर में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी देते हुए रोड सेफ्टी फोर्स के कर्मचारी लवीस कुमार लूथर ने बताया कि खाल से भरा कैंटर जो मलेरकोटला से समाना जा रहा था, जब गांव बल्दखुर्द से गुजर रहा था तो रेत से भरे ट्राले से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कैंटर कुचल गया और चालक लखवीर सिंह निवासी गांव मतोई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है।
#समाना-भवानीगढ़