कर्नाटक पुलिस ने छापेमारी कर 4,90,98,000 रुपये और 992 ग्राम सोना जब्त किया, 6 गिरफ्तार
बेंगलुरु, 12 फरवरी - कर्नाटक पुलिस ने गडग के बेटागेरी में यल्लप्पा मिस्किन सहित कई साहूकारों के घरों पर छापे मारे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 4,90,98,000 रुपये और 992 ग्राम सोना जब्त किया गया तथा यल्लप्पा मिस्किन समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध रूप से भण्डारित 65 लीटर शराब भी ज़ब्त की गई है।
#कर्नाटक पुलिस ने छापेमारी कर 4
#90
#98
#000 रुपये और 992 ग्राम सोना जब्त किया
# 6 गिरफ्तार