गांव महिमा निवासी गुरसेवक सिंह भी अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों में शामिल  

राजपुरा, 15 फरवरी (रणजीत सिंह) - राजपुरा के निकटवर्ती गांव महिमा के निवासी गुरसेवक सिंह एक बहुत ही साधारण परिवार से संबंध रखता है तथा बताया  जा रहा है कि वे अमेरिका से दूसरे विमान में डिपोर्ट किए गए लोगों में शामिल हैं।

#गांव महिमा
# अमेरिका
# डिपोर्ट