ओल्ड कमेटी चौक के नजदीक दुकान का शटर तोड़ हजारों रुपए की नगदी चोरी

रादौर, 17 फरवरी (कुलदीप सैनी) - रादौर के ओल्ड कमेटी चौंक के नजदीक बीती रात चोरों ने एक दूध की डेयरी का शटर तोड़कर दुकान में राखी हजारों रुपए की नगदी पर हाथ साफ़ किया। चोर इतने शातिर थे की चोरी करने के बाद दुकान का शटर बंद कर चले गए। सुबह आसपास के लोगों ने जब शटर का ताला टुटा देखा तो इसकी सुचना दुकानदार को दी। फिलहाल प्रभावित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  
 

#ओल्ड कमेटी चौक
# दुकान
# नगदी