श्री चोला साहिब मेले के मद्देनजर कल डेरा बाबा नानक तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित

बटाला, 3 मार्च (सतिंदर सिंह) - गुरदासपुर ज़िले के उपमंडल डेरा बाबा नानक में हर वर्ष श्री चोला साहिब का मेला बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जाता है। दूर-दूर से श्रद्धालु/समूह इस मेले को देखने आते हैं। इस संबंध में उपमंडल मजिस्ट्रेट डेरा बाबा नानक से प्राप्त रिपोर्ट तथा श्री चोला साहिब जी मेले की महत्ता को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर श्री उमा शंकर गुप्ता ने उपमंडल डेरा बाबा नानक में पंजाब सरकार के सभी कार्यालयों, सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थाओं में 4 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। अवकाश की घोषणा करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस दिन निगमों, बोर्डों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा आयोजित परीक्षाएं पहले की तरह आयोजित की जाएंगी। 

#श्री चोला साहिब मेले के मद्देनजर कल डेरा बाबा नानक तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित