भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

अंबाला, 7 मार्च - हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार को एक बड़े हादसे में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। यह हादसा पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक हुआ। विमान के गिरने से आसपास के गांव के इलाकों में डर का माहौल बन गया। हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाई और उसे आबादी क्षेत्र से दूर ने गया।  इसके बाद पायलट विमान से बाहर निकलने और पैराशूट की सहायता से सुरक्षित जमीन पर उतरने में भी कामयाब रहा। इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। 

#भारतीय वायुसेना