अवैध खनन व ओवरलोड के खिलाफ सख्त हुआ ज़िला प्रशासन

यमुनानगर, 6 मार्च (कुलदीप सैनी)- अवैध खनन और ओवरलोड पर अब यमुनानगर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी पर कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने 56 वाहनों के चालान कर 34 लाख 51 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जगाधरी एसडीएम सोनू राम ने बताया कि यमुनानगर ज़िला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। यमुनानगर में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडक़ों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।  

#अवैध खनन
# ओवरलोड
# ज़िला प्रशासन