हरियाणा: यमुना नदी में अवैध खनन का खेल जारी, हाईकोर्ट में होगी जनहित याचिका दायर

रादौर, 19 अक्टूबर (कुलदीप सैनी)- रादौर क्षेत्र में यमुना नदी में अवैध खनन का खेल धड्ड्ले से जारी है। खनन ठेकेदार बेखौफ रात में भी यमुना नदी में रेत खनन कर नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है। लेकिन हैरत की बात है कि जिन विभागों के पास इन नियमों के खिलाफ कार्रवाई का जिम्मा है, वह इन सब से बेखबर है। जिसके चलते खनन ठेकेदारों के हौसले बुलंद है। अवैध खनन के खिलाफ लम्बे समय से आवाज उठा रहे हरियाणा एंटी करप्शन के अध्यक्ष एडवोकेट वरयाम सिंह ने आरोप लगाया कि अवैध खनन का यह खेल प्रशासन के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। जिस कारण सरकार को करोड़ो रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है। वरयाम ने मांग करते हुए कहा कि अवैध खनन कर रहे ठेकेदारों व मिलीभगत अधिकारीयों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं वरयाम ने कहा कि उनके पास अवैध खनन के पुख्ता प्रमाण है, जिसको लेकर वह हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाकर कार्रवाई की मांग करेंगे।