रूपनगर: अवैध खनन मामले में ई.डी. की टीमों ने 13 जगहों पर की छापेमारी  

रूपनगर, 29 मई - प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जालंधर स्थित टीमें अवैध खनन के मामले में रूपनगर (रोपड़) जिले में 13 स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। ईडी अधिकारी ने बताया कि जिला रूपनगर (रोपड़) में ईडी द्वारा कुर्क की गई जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा था। यह जमीन ईडी ने कुख्यात भोला ड्रग मामले में जब्त की थी। भोला ड्रग मामला विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम अदालत के समक्ष सुनवाई के महत्वपूर्ण चरण में है। इस मामले में शामिल व्यक्तियों में नसीबचंद (खनन माफिया), श्री राम स्टोन क्रशर और अन्य शामिल हैं। तलाशी के दौरान अब तक 3 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की जा चुकी है।