होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के वीडियो पर शहजाद पूनावाला का ब्यान

दिल्ली, 15 मार्च - पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जैसे पिता वैसे पुत्र। पिता मुख्यमंत्री थे, परिवार की सत्ता थी, बिहार को जंगलराज बनाए रखा था। उन्होंने कानून को अपने इशारों पर नचाया। अब वह सत्ता से बाहर हैं लेकिन उनका DNA वही है, वह जंगलराज वापस लाना चाहते हैं। कानून और वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का सम्मान करने के बजाय, तेज प्रताप यादव ने वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का जो अपमान किया है, उससे पता चलता है कि जंगल राज उनकी मानसिकता, DNA में है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि बिहार अब बदल गया है। अब यहां सुशासन है। 

#होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के वीडियो पर शहजाद पूनावाला का ब्यान