कल किसानों ने हमारे साथ सहयोग किया: DIG मनदीप सिंह सिद्धू 


संगरूर, 20 मार्च -  पंजाब | पटियाला रेंज के DIG मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, "खनौरी बॉर्डर पर एक बड़ा रास्ता खाली करा लिया गया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसी चीजों को बॉर्डर से 3 किलोमीटर दूर शिफ्ट कर रहे हैं। अगर कोई वहां से अपनी ट्रॉली ले जाना चाहता है, तो वह अपनी पहचान प्रमाण पत्र दिखा कर और 2 गवाह के साथ आकर अपनी ट्रॉली ले जा सकता है... अगर कोई अपना ट्रैक्टर ले जाना चाहता है तो ट्रैक्टर के दस्तावेज दिखाकर और 2 गवाह और आधारकार्ड के साथ आकर ट्रैक्टर ले जा सकता है। कल किसानों ने हमारे साथ सहयोग किया... हिरासत में लिए गए किसानों की उचित देखरेख की जा रही है..."

#DIG मनदीप सिंह सिद्धू