टीबी के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी - केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा
दिल्ली, 24 मार्च - केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने टीबी मुक्त भारत अभियान पर कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। जे.पी.नड्डा ने कहा कि हम 100 दिन का टीबी मुक्त भारत अभियान का इतिश्री कर रहे हैं और उसका समापन कर रहे हैं तो सबसे पहले हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि आज के दिन हम आत्मचिंतन करते हुए टीबी मुक्त भारत को संकल्प के रूप में बना रहे हैं और इसके साथ-साथ टीबी के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी इस बात को समर्पित भाव से संकल्पित करते हैं। हम जानते हैं कि टीबी मुक्त भारत की यात्रा में हमने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, हम सब जानते हैं कि 2018 में ही प्रधानमंत्री मोदी ने निर्णय लिया था कि हम 2025 में टीबी को खत्म कर देंगे और हम उसी दिशा में आगे बढ़ गए।
#टीबी के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी - केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा