भारतीय सेना की 118 सदस्यीय फील्ड अस्पताल इकाई आगरा से मांडले के लिए हुई रवाना
नई दिल्ली, 29 मार्च - विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "भारतीय सेना की 118 सदस्यीय फील्ड अस्पताल इकाई आगरा से मांडले के लिए रवाना हो गई है। यह टीम म्यांमार के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सहायता करेगी।
#भारतीय सेना
# आगरा
# मांडले