कल से 17 जगहों पर लागू हो जाएगी शराब बंदी - CM मोहन यादव
खरगोन (मध्य प्रदेश), 31 मार्च - मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने कहा कि बीते समय कैबिनेट के निर्णय में हमने कहा था कि हम अपने राज्य के धार्मिक स्थानों पर हम शराब बंदी करेंगे। कल से 17 जगहों पर शराब बंदी लागू हो जाएगी। यह पहले भी लागू थी, लेकिन इसकी परिसीमा स्पष्ट नहीं थी। हमने इसकी परिसीमा स्पष्ट की है।
#कल से 17 जगहों पर लागू हो जाएगी शराब बंदी - CM मोहन यादव