मनोज कुमार एक सच्चे देशभक्त थे- संगीतकार अनु मलिक

मुंबई, 5 अप्रैल - संगीतकार अनु मलिक ने अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर कहा, "वह एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने जो भी फिल्में बनाईं, वह समाज और देश के हित के लिए बनाईं। ऐसे लोग बार-बार नहीं आते। मैं बस इतना कहूंगा कि मनोज कुमार जी की फिल्मों, गानों, निर्देशन से प्रेरणा लें। मैं बहुत भावुक हूं, पूरा देश इस समय बहुत भावुक है। 

#मनोज कुमार
# देशभक्त
# संगीतकार
# अनु मलिक