यह सरकार के लिए ऐतिहासिक अवसर था: मनोज कुमार


पटना, 5 अप्रैल - बिहार: वक्फ संशोधन विधेयक पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "...यह सरकार के लिए ऐतिहासिक अवसर था...आप अपनी कुतर्क वाली राजनीति से इसे (वक्फ बोर्ड को) बर्बाद कर रहे हैं। आपने मुसलमानों को खत्म करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। कई राजनीतिक दल, जो आमतौर पर विपक्ष के समर्थन में नहीं होते हैं, उन्होंने इस मामले में विपक्ष का साथ दिया...अगर लोकसभा और राज्यसभा में सारी स्थिति नीतीश कुमार के फैसले पर बनी है, तो यह चिंताजनक बात है। अगर यह उनका फैसला नहीं था, तो यह और भी चिंताजनक है..."

#मनोज कुमार