आगरा में निर्माणाधीन कैंटीन गिरी, मलबे में दबे 5 मजदूर, बचाव कार्य जारी
आगरा (उत्तर प्रदेश), 5 अप्रैल - आगरा के थाना जगदीशपुर क्षेत्र में एक दुकान (कैंटीन) गिर गई। कैंटीन में निर्माण कार्य हो रहा था, घटना में कुल पांच लोग दबे थे जिनमें से 4 लोगों को बाहर निकाला गया है। बचाव कार्य जारी है।
#आगरा
# कैंटीन
# बचाव कार्य