नेज़ा मेला ग्राउंड पर भारी पुलिस बल किया गया तैनात 

संभल (उत्तर प्रदेश): नेज़ा मेला ग्राउंड पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने बताया, "आज इस स्थान पर किसी भी तरह का आयोजन नहीं हो रहा। एक आक्रांता और निर्मम हत्यारे की याद में इस मेले का आयोजन होता रहा था। इस कुरीति को सभी ने त्यागा है। आज कोई भी यहां नहीं आया है। यहां पुलिस की तैनाती की गई है। यहां पूरी तरह शांति है। 

 

#नेज़ा मेला ग्राउंड
# पुलिस बल