आगरा पुलिस की बदमाशों से मुडभेड़,शातिर घायल
आगरा, 18 जनवरी -आगरा पुलिस की थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला देवजीत तिराहा के पास बदमाशों से मुडभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान पुलिस को गोली लगने के एक शातिर घायल हो गया। पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया है, जिनके पास से तमंचे के साथ चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
#आगरा पुलिस