गरीब रथ ट्रेन की तीन बोगियों में लगी आग 


फतेहगढ़ साहिब, 18 अक्टूबर (बलजिंदर सिंह) – श्री अमृतसर साहिब से सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन की तीन बोगियों में आज सुबह उस समय आग लग गई जब उक्त ट्रेन सरहिंद रेलवे स्टेशन पार करने के बाद लगभग आधा किलोमीटर दूर रुकी थी। हादसे की जानकारी देते हुए राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन सरहिंद के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर रतन लाल ने बताया कि ट्रेन से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी और जैसे ही पुलिस गश्ती दल को ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली, उनके सभी कर्मचारियों ने तुरंत बचाव कार्रवाई करते हुए ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को समय रहते बोगियों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और पुलिस कर्मियों की तत्परता के कारण जनहानि होने से बच गई है। इस बीच, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीमों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।

इस घटना के दौरान एक बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि उसके आसपास के दो अन्य डिब्बे भी आग के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस हादसे की जानकारी रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और टीमें बोगियों में लगी आग की जांच में जुट गई हैं। हादसे के दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

#गरीब रथ ट्रेन