जालंधर के सूची पिंड के पास आर्मी के ट्रक की दूसरे ट्रक के साथ टक्कर , 6 आर्मी के कर्मी घायल
जालंधर , 20 जुलाई - पंजाब के जालंधर के सूची पिंड के पास इंडियन ऑयल के पास आर्मी के ट्रक की दूसरे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए है।बताया जा रहा है कि आर्मी का ट्रक लुधियाना की ओर जा रहा था, इस दौरान यह हादसा हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार ट्रक का टायर फटने से आर्मी के ट्रक से टक्कर हो गई।इस घटना के दौरान लंबा जाम लग गया है।पुलिस के मुताबिक इस घटना में 6 आर्मी के कर्मी घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 6 बजे हुई है। वहीं हादसे में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि घटना में ट्रक ड्राइवर का बचाव रहा। वहीं पुलिस द्वारा ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने का काम किया जा रहा है। जबकि ट्रक ड्राइवर घटना स्थल से फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।