NH-5 पर डिवाइडर से टकराई कार, पुलिस कर रही मामले की जांच
सोलन , 18 अक्टूबर - चंडीगढ़ शिमला NH 5 पर चंबाघाट फ़्लाइओवर के स्टार्टिंग पॉइंट पर डिवाइडर से एक कार के टकराने का मामला पेश आया है। इस टक्कर में कार को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। वहीं कार दोनों एयरबैग को खुल गए हैं। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।यह कार चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी जैसे ही कार ने फ़्लाइओवर के स्टार्टिंग पॉइंट में प्रवेश किया वैसे ही डिवाइडर से टकरा गई। फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
#डिवाइडर