केरलः खुदकुशी की कानूनी कार्रवाई होः सनी जोसेफ
कोट्टायम, 17 अक्टूबर - केरल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सनी जोसेफ ने तिरुवनंतपुरम में कहा, “यह चौंकाने वाला है कि कोट्टायम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने तिरुवनंतपुरम में खुदकुशी कर ली. खुदकुशी से पहले, उसने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उसने कहा कि RSS नेताओं ने उसका यौन और मानसिक शोषण किया. जब वह बच्चा था, तब भी RSS के सदस्यों ने उसका शोषण किया था. हम इस युवा की खुदकुशी के दोषी RSS नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं.”
#केरलः खुदकुशी

